पश्चिम बंगाल का संपूर्ण इतिहास | पश्चिम बंगाल की कहानी | Fact About West Bengal in Hindi
दोस्तों: आज हम जिस रात के बारे में बताने जा रहे हैं उसे भारत के उन राज्यों में गिना जाता है जहां की संस्कृति ही यहां की पहचान है और यहां के लोगों को पसंद है बस उसे एक साधारण से जीवन, और इसी राज्य में है देश की कई सारी ऐतिहासिक चीजें, और यह एक ऐसा राज्य है जहां दुनिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ है और भारत का पहला अंडरग्राउंड मेट्रो रेलवे भी यहीं पर है और यहां आपको देखने को मिलेगा दुनिया का (6) छथवा सबसे लंबा पुल, और इस राज्य में है भारत का सबसे पहले म्यूजियम जहां आज भी रखे हुए हैं 4000 से ज्यादा कंकाल और साथ ही यहां पर स्थापित हुआ था भारत का पहला फुटबॉल क्लब, इसे भारत का तीसरा सबसे बड़ा राज्य माना जाता है, यह कोई और राज्य नहीं बल्कि खूबसूरत राज्य पश्चिम बंगाल है “पश्चिम बंगाल का इतिहास | History of West Bengal” हम इस ब्लॉक में पश्चिम बंगाल के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस ब्लॉक को अंत तक जरूर पढ़ें।
पश्चिम बंगाल की कुल जनसंख्या कितनी है?
दोस्तों: पश्चिम बंगाल में रहने वाले लोगों की पापुलेशन है 10 करोड़ के आसपास और इस मामले में पश्चिम बंगाल को कहा जाता है भारत का तीसरा सबसे बड़ा राज्य वही क्षेत्रफल के हिसाब से देश में पश्चिम बंगाल का स्थान 14वा है।
पश्चिम बंगाल की सीमा किन किन राज्यों से मिलती है?
पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर में सिक्किम दक्षिण में बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा और उत्तर में असम और पल में बांग्लादेश और पश्चिम में झारखंड और बिहार से घिरा हुआ है, और यह राज्य देश के पूर्व में बसा हुआ है, और यहां के संस्कृति रहन-सहन खानपान भाषा सब कुछ अलग है, और पश्चिम बंगाल है कैसा राज्य है जिसके लोग दुनिया के कौन है कोने में मौजूद है यह राज्य भले ही छोटा सा है लेकिन यहां रहने वाला लोगों की आबादी काफी ज्यादा है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कहां है?
पश्चिम बंगाल की राजधानी है कोलकाता और कोलकाता इस स्टेट की राजधानी होने के साथ-साथ पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा शहर भी है पहले इस राज्य को कलकत्ता के नाम से जाना जाता था लेकिन आज कोलकाता नाम से जाना जाता है, आज भले ही कागजों पर शहर का नाम कलकत्ता से कोलकाता कर दिया गया हो लेकिन आज भी कलकत्ता हाई कोर्ट कलकत्ता विश्वविद्यालय जैसे कुछ संस्थाओं ने अपने पुराने नाम को ही बरकरार रखा है, और आपको बता दें कि कोलकाता शहर 1772 में ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की राजधानी थी लेकिन बाद में चलकर दिल्ली को देश की राजधानी बना दिया गया, कोलकाता को “सिटी ऑफ जॉयसीभी कहा जाता है।
भारत का सबसे पुराना फुटबॉल क्लब कौन सा है?
फुटबॉल और क्रिकेट के बाद जब भी आती है तो कोलकाता का नाम सबसे पहले लिया जाता है भारत का सबसे पहले फुटबॉल क्लब और दुनिया के सबसे पुराने फुटबॉल क्लब मैं कोलकाता फुटबॉल क्लब का नाम जरूर आता है और वहीं अगर क्रिकेट की बात करें तो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन भी इसी राज्य में है और इस स्टेडियम में एक समय में एक लाख से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं और ईडन गार्डन स्टेडियम को भारतीय क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर पहले खेला गया था, और ईडन गार्डन ने विश्व कप एशिया कप और कई सारे मैचेस की है।
भारत में सबसे बड़ा बरगद का पेड़ कहां है?
पश्चिम बंगाल सिर्फ अपने ऐतिहासिक चीजों के लिए प्रसिद्ध नहीं है बल्कि यह राज्य वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाने में सबसे आगे है पश्चिम बंगाल में आपको देखने को मिलेगा दुनिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ और यह बरगद का पेड़ कोलकाता के आचार्य जगदीश चंद्र बोस बॉटनिकल गार्डन में है जिसे करीब 250 साल पुराना बताया जाता है 14500 वर्ग मीटर में फैला या फिर तकरीबन 24 मीटर ऊंचा है और इसकी 3000 से ज्यादा जताई है जो अब जड़ों में बदल गया है इसी वजह से पेड़ को दुनिया का सबसे बड़ा पेड़ भी कहा जाता है और पश्चिम बंगाल के लिए या फिर क्यों इतना खास है इसके अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस पेड़ की देखरेख के लिए पूरी एक टीम बनाई गई है जो इस पेड़ की देखभाल करता है।
हावड़ा ब्रिज के बारे में मजेदार बातें
दोस्तों आपको बता दें कि दुनिया का (6) छतवान सबसे लंबा और इकलौता सबसे व्यस्त पॉल इसी राज्य में है, कोलकाता का हावड़ा ब्रिज दुनिया भर में प्रसिद्ध है और स्कूल का निर्माण ब्रिटिश राज्य में साल 1936 में शुरू हुआ था हावड़ा ब्रिज पर हर रोज एक लाख से भी ज्यादा गाड़ियां गुजरती है और 5 लाख यात्री स्कूल पर चलते हैं अनुमान यह है कि इस बड़े पुल को बनाने में 333 करोड़ से ज्यादा खर्च हुआ था और आज हावड़ा ब्रिज को पश्चिम बंगाल के स्थान माना जाता है, और इस पल पर कई फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है यहां शूटिंग की की गई फिल्मों में बर्फी लव आज कल आदि शामिल है, हावड़ा ब्रिज को लेकर एक मजेदार बात यह है कि गर्मियों के दोनों में इसकी लंबाई बढ़ जाती है और यह गर्मियों के दिनों में इसकी लंबाई तकरीबन 3 फीट बढ़ जाती है क्योंकि ज्यादा तापमान पड़ता है स्टील पिघलती है और फैलने लगती है यही कारण है।
भारत में सबसे पहले अंडरग्राउंड मेट्रो कहां चला था?
भारत के पहले अंडरग्राउंड मेट्रो रेलवे की शुरुआत यानी की योजना और संचालन कोलकाता में क्या गया था और साथ ही आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित घूम रेलवे स्टेशन भारत में सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन होने के लिए प्रसिद्ध है।
बंगाली खाना क्यों है पूरी दुनिया में मशहूर? जानिए खास बातें
पश्चिम बंगाल के खान-पान की बात करें तो पश्चिम बंगाल में मछली और चावल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वैसे भी अगर बंगाल के लोग हैं तो मछली और चावल खाएंगे ही बंगाल में फिश करी सबसे ज्यादा फेमस है और बंगाली लोग फिश खाना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं इस करी को मजे लेकर खाया जाता है, और अगर बंगाल के रसगुल्ला की बात करें तो किस राज्य की यही पहचान है और कहा जाता है कि यही रसगुल्ला की अविष्कार यहीं पर हुआ था, बंगाल की हर मिठाई अपने आप में जादू बिखरता है लेकिन रसगुल्ला की तो बात ही कुछ अलग है कोलकाता में आपको गुड की चाशनी वाले रसगुल्ला खाने को मिलेगी, और झल मुरी यहां की सबसे ज्यादा पसंदीदा स्नेक्स है इसके अलावा पश्चिम बंगाल में आपको लुच्ची आलूडूम किमार दोई बीरा दाब चिंगरी जैसे कई किसी आपको खाने को मिल जाएगी जब पश्चिम बंगाल की शान है।
पश्चिम बंगाल के प्रमुख त्यौहार कौन सा है?
पश्चिम बंगाल के प्रमुख त्यौहार की बात करें तो पश्चिम बंगाल में वैसे तो कई सारे त्यौहार है जो काफी बड़े स्थल पर मनाया जाता है लेकिन जब बात आई थी है दुर्गा पूजा की तो पश्चिम बंगाल के लोगों में जितना दुर्गा पूजा को लेकर उत्सव रहता है उसे शायद ही किसी दूसरे त्यौहार में होता है पूरे भारत के मुकाबले पश्चिम बंगाल में अकेले ही बहुत अच्छे तरीके से और धूम धूम तरीके से दुर्गा पूजा मनाया जाता है और यह त्यौहार सितंबर या फिर अक्टूबर के महीने में मनाया जाता है और इस त्यौहार को लेकर पश्चिम बंगाल में एक खास और अलग तरह की मान्यता है बंगालियों को मानना है कि देवी दुर्गा के आगमन के साथ पश्चिम बंगाल के सभी लोगों के बीच समृद्धि आएगी दुर्गा पूजा यहां 5 दिनों के लिए मनायाजाता है, इसके बाद यहां का सबसे बड़ा त्यौहार नाबो बोरषे है, नाबो बोरषे बंगाली समुदाय का बंगाली न्यू ईयर है यह वैशाख के महीने में आखिर अप्रैल के महीने में मनाया जाता है यह दोनों ही त्योहार बंगाल की काफी बड़े त्यौहार है जो बड़े अच्छे तरीके से मनाया जाता है, इसके अलावा जमाई शष्टी चरक पूजा जगन्नाथ यात्रा जैसे कई त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
पश्चिम बंगाल का सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थल।
- कोलकाता (KOLKATA), पश्चिम बंगाल में घूमना चाहते हैं तो सबसे पहले शुरुआत करें कोलकाता से कोलकाता बेस्ट है देश की ऐतिहासिक धरोहरों में से विक्टोरिया मेमोरियल ईडी राज्य में है, कोलकाता में बनाया गया विक्टोरिया मेमोरियल पश्चिम बंगाल के साथ पूरे भारत का सबसे पापुलर टूरिस्ट प्लेस है इसे रानी विक्टोरिया की याद में बनाया गया था और इस मेमो फ्री से जुड़ी हुई दिलचस्प बात यह भी है प्लीज आज जहां यह मेमोरियल है वहां कई साल पहले प्रेसीडेंसी जेल हुआ करती थी, और देश का पहला और सबसे बड़ा म्यूजियम पश्चिम बंगाल में ही है जो इंडियन सीएम के नाम से प्रसिद्ध है इस म्यूजियम में हड़प्पा सभ्यता की वस्तुएं रखी गई है और आप हड़प्पा सभ्यता के वक्त के पुराने सामान और बर्तन और पारसी मंदिर के डिजाइन भी देख सकते हैं साथ ही आपके यहां देखने को मिलेंगे 4000 साल पुराने कंकाल तो 200 सालों से भी ज्यादा पुराने इस म्यूजियम को देख ले सिर्फ भारत भारत से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं और देश में म्यूजियम म्यूजियम की शुरुआत भी इसी पुराने म्यूजियम से हुई थी ऑडियो म्यूजियम काफी बड़ा है।
- दार्जिलिंग (DARJEELING), दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, यहां आपको ऊंचे ऊंचे पहाड़ चाय के बागान और पहाड़ पर चलती टॉय ट्रेन भी देखने को मिल जाएगी यह जगह ब्रिटिश टाइम से ही अपने चाय के बागानों के लिए काफी प्रसिद्ध रही है यहां पर घूमने के लिए कई स्थान है और अगर आप तय ट्रेन से होते हुए यहां पर आते हैं तो आपकी यात्रा और भी यादगार बन जाएगी यहां पर आप पहाड़ों पर घूमने जा सकते हैं बातों के दर्शन कर सकते हैं टॉय ट्रेन की सवारी कर सकते हैं बागानों की ताजी चाय खरीद सकते हैं और यहां की लोकल फूड को इंजॉय कर सकते हैं।
- सिलीगुड़ी सिटी (SILIGURI CITY), सिलीगुड़ी सिटी महानंदा नदी के तट पर स्थित है सिलीगुड़ी एक छोटा सा हिल स्टेशन है इस स्थान को गेटवे तू नॉर्थ ईस्ट इंडिया के नाम से भी जाना जाता है यह शांत शहर चाय के बागानों के लिए ज्यादा प्रसिद्ध है इस जगह पर चाय की खेती सबसे ज्यादा की जाती है इसके अलावा बहुत सी अच्छी चीजों के लिए यह सर प्रसिद्ध है अगर आप प्रकृति के शांति वाला जगह देखना चाहते हैं तो सिलीगुड़ी आपके लिए बेस्ट जगह है।
- कालिमपोंग (KALIMPONG), कालिमपोंग दार्जिलिंग से कुछ किलोमीटर दूर स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन है यह जगह अपनी खूबसूरत घाटियों बौद्ध मठों और तिब्बती हस्तशील के लिए बेहद मशहूर है यह जगह 1250 मीटर की ऊंचाई पर शिवालय की पहाड़ी की तलती में स्थित है, पहले के समय में यहां पर भूटान के राजाओं का कब्जा था लेकिन ब्रिटिश राज मैं इसे भारत में मिल लिया लोग यहां भीड़-भार से दूर शांति और आराम के लिए आते हैं यहां की ताजी हवा हरी भरी पहाड़ियों और खुशनुमा मौसम पर्यटकों को बेहद पसंद आता है।
- सुंदरवन (Sunder Van), अगर आप पश्चिम बंगाल घूमने के लिए जाते हैं तो आपको सुंदरवन नेशनल पार्क जरूर जाना चाहिए सुंदरवन का यह इलाका दुनिया में सबसे बड़े माइक्रो जंगलों के लिए जाना जाता है और जो यह सुंदरवन नेशनल पार्क है यह सुंदरवन डेल्टा का ही हिस्सा है यहां पर रॉयल बंगाल टाइगर की बढ़िया आबादी रहती है इसके साथ ही यहां आप बड़ी संख्या में पक्षी और दूसरी अन्य जीवों को भी देख सकते हैं, इससे यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में भी शामिल किया गया है।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में बहुत सी ऐसी जगह है जहां जाकर आप घूम सकते हैं और इंजॉय कर सकते हैं।
दोस्तों यह था पश्चिम बंगाल और उससे जुड़े कुछ ऐसे जगह और फैक्ट्स जो इस राज्य को सबसे अलग बनाते हैं|
इसे भी पढ़ें: तेलंगाना राज्य का इतिहास